एक ही दिन में 80 मर्ग और 50 से ज्यादा अपराधों का निराकरण किया
बाणगंगा पुलिस ने बुधवार को एक नई पहल करते हुए डिस्पोजल ऑन स्पाट कैंप लगाया। इस सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक ही जगह पर अभियोजन अधिकारी, एफएसएल अधिकारी, एसडीएम बैठे और 80 मर्ग और 50 से ज्यादा अपराधों का निराकरण किया। एक केस के डिस्पोजल के लिए 8 से 10 दिन का समय लगता था, लेकिन इस कैंप से यह कुछ ही समय में हो गया। कैंप के तहत लंबे समय से लंबित अपराधों का निराकरण भी किया गया। पुलिस द्वारा इस प्रकार का कैंप देशभर में पहली बार लगाया गया है।
एडीशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि हमने इंदौर में एक नई पहल की है। सालभर पुलिस अलग-अलग मामलों में व्यस्त रहती है। दिसंबर के महीने में हमारा टारगेट होता है कि ज्यादातर केसों के निराकरण हो जाएं। जिससे पीड़ित को भी न्याय मिल सके और पुलिस भी आने वाले केसों की जांच के लिए फ्री रहे। इसी को देखते हुए यह कैप लगाया गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा केसों को एक टेबल पर लाकर निराकरण किया जा सके।