कलेक्टर ने उन्नत कृषक राधेश्याम के फार्म हाऊस पर उद्यानिकी एवं औषधीय फसलों की खेती देखी एवं उन्नत कृषक राधेश्याम परिहार के फार्म हाऊस का भ्रमण किया। इस दौरान उनके द्वारा उद्यानिकी एवं औषधीय फसलों का अवलोकन किया गया। कृषक राधेश्याम द्वारा अपने फार्म हाऊस पर ऊगाई जाने वाली औषधीय एवं उद्यानिकी फसल सर्फगंधा,, अश्वगंधा, सफेद मुसली, हल्दी, शतावर, संतरा, नींबू, पपीता, बैर, टमाटर आदि के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कृषक राधेश्याम के कार्यो की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के अन्य किसानों को भी उन्नत कृषि करने हेतु प्रेरित करने को कहा गया।
भ्रमण के दौरान उप संचालक उद्यानिकी अंतरसिंह कन्नौजी, अशोक चंदेल, डोलसिंह मेढ़ा