कर्फ्यू के दौरान प्रेस के आईडी कार्ड को नहीं मान रहे पुलिस के जवानों से मीडियाकर्मियों की बहस व हुज्जत की घटना के बाद गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस ने लॉकडाउन के पास बांटने की व्यवस्था लागू कर दी। जैसे ही मीडियाकर्मियों के पास बनने का मैसेज पुलिस अधिकारियों ने वायरल किया वैसे ही करीब डेढ़ हजार से ज्यादा मीडियाकर्मी पास बनवाने पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ एक पत्रकार घरेलू कार्य से बाहर निकले तो उन्हें कॉन्सटेबल ने पिटाई कर दी।
पुलिस अधिकारी इतने मीडियाकर्मियों को देख दंग रह गए। अधिकारियों ने मीडिया के 200 से 250 पास बनाने के लिए व्यवस्था की थी, लेकिन अचानक इतनी संख्या में आए मीडियाकर्मियों को देख उनकी व्यवस्था ही चौपट हो गई। देर शाम कंट्रोल रूम से जारी किए जाने वाले पास की व्यवस्था को अधिकारियों ने बंद करवा दिया।
कर्फ्यू ढील में दूध लेने निकले पत्रकार को कांस्टेबल ने पीटा, एसआई सहित सस्पेंड
इंदौर में कर्फ्यू में मिली ढील के दौरान दूध लेने निकले एक पत्रकार को कांस्टेबल ने पीट दिया। एसपी पूर्व यूसुफ कुरैशी को शिकायत के बाद कांस्टेबल और चेकिंग पाॅइंट पर खड़े एएसआई केसी पाराशर को सस्पेंड कर दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्कीम 54 में रहने वाले पत्रकार अंतरिक्ष सिंह के साथ ओम गुरुदेव काॅम्प्लेक्स के पास हुई। विजय नगर थाने के कांस्टेबल अतुल शर्मा ने अंतरिक्ष को रोका तो उन्होंने पत्रकार बताते हुए परिचय दिया। इसके बावजूद कांस्टेबल शर्मा ने अभद्रता करते हुए हाथापाई की।