इंदौर में 4 नए केस सामने आए, अब तक 19 कोरोना पाॅजिटिव

इंदौर. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने 4 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। इसके साथ ही शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई। इनमें से 2 की मौत हो चुकी, जबकि 17 का उपचार चल रहा है। प्रदेश में अब यह संख्या 34 पहुंच चुकी है। शुक्रवार को जो मरीज पॉजिटिव मिले, उनमें 3 इंदौर के और एक उज्जैन का है। अब तक जितने भी मरीज सामने आए हैं, वे इंदौर और उज्जैन के ही हैं। वहीं, इंदौर में शनिवार से ऑड-ईवन फार्मूले को लागू कर दिया गया।



चिंता की बात ये है कि शहर में जितने सैंपल की जांच हो रही है, उनमें से 20 फीसदी के पॉजिटिव निकल रहे हैं, जो अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा है। शुक्रवार को 63 सैम्पल आए। ये अहम हैं, क्योंकि ये उन्हीं इलाकों के हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रशासन ने नूरानी नगर और लिम्बोदी के 3 किमी हिस्से को कंटेनमेंट एरिया बनाया है, जहां अब लोगों की आवाजाही बंद हो जाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में शराब दुकानें बंद किए जाने के आदेश दिए। साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य के बाहर फंसे लोग 0755-2411180 पर मदद मांग सकते हैं। उधर, इंदौर से राजस्थान के डूंगरपुर पहुंचे पिता-पुत्र पॉजिटिव मिले हैं। डूंगरपुर निवासी 38 वर्षीय पिता इंदौर की सोडा वैन में काम करता है और 25 मार्च को ही 8 साल के बेटे के साथ अपने गांव पहुंचा था।